Ashes 2023: सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के लिए "करो या मारो " का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया जीता तो एशेज पर होगा कब्जा, स्टीव स्मिथ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
आज से Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा है और ये मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में शुरुवात के 2 टेस्ट मैच हार कर 0-2 से पिछड़ी इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मैच है और इस टेस्ट में प्रतिष्ठा दांव पर होगी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। स्टीव स्मिथ सोचेंगे अपने 100वें मैच में 100 बनाये। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह टेस्ट मैच जॉनी बेयरस्टो के घरेलू मैदान होगा और यहां के दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत खौफ नजर आ रही है इसलिए मैदान में इंग्लैंड बोर्ड से अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद उठे तूफान से यह लगभग तय है कि यहाँ माहौल गर्म होगा. पिछली Ashes सीरीज की बात करे तो इंग्लैंड ने आठ साल से एशेज नहीं जीती है और इंग्लैंड में ashes जीत का सूखा पड़ा है. कप्त...